झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Jharkhand Gk in Hindi Jharkhand Gk in Hindi || झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान (Hindi Gk)
झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Jharkhand Gk in Hindi Jharkhand Gk in Hindi || झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान (Hindi Gk)
Part - 1
01. झारखण्ड पार्टी का गठन किसने किया था ?
(A) ठेवले उराँव
(B) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) जयपाल सिंह मुण्डा
02. जयपाल सिंह के नेतृत्व वाली झारखण्ड पार्टी का किस पार्टी में विलय हुआ ?
(A) जनता पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
03. जयपाल सिंह के नेतृत्व वाली झारखण्ड पार्टी का कांग्रेस में कब विलय हुआ ?
(A) 1962 में
(B) 1963 में
(C) 1964 में
(D) 1970 में
04. अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी से पृथक् होकर बनी झारखण्ड पार्टी का नेतृत्व किसने किया?
(A) एन. इ. होरो
(B) शिबू सोरेन
(C) विनोद बिहारी महतो
(D) इनमें से कोई नहीं
05. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का गठन कब हुआ ?
(A) 1972
(B) 1974
(C) 1973
(D) 1975
06. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की स्थापना किस शहर में हुई थी ?
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) धनबाद
(D) बोकारो
07. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
(A) विनोद बिहारी महतो
(B) शिबू सोरेन
(C) सूरज मण्डल
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
08. झारखण्ड का कौन नेता दिशुम गुरु के नाम से जाना जाता है?
(A) सूरज मण्डल
(B) विनोद बिहारी महतो
(C) शिबू सोरेन
(D) इनमें से कोई नहीं
09. श्री ए. के. राय द्वारा मार्क्सवादी समन्वय समिति का गठन कब किया गया ?
(A) 1970 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1973 में
10. ‘हुल झारखण्ड पार्टी’ का गठन कब हुआ ?
(A) 1969 में
(B) 1967 में
(C) 1968 में
(D) इनमें से कोई नहीं
11. हुल झारखण्ड पार्टी का संस्थापक कौन था ?
(A) विनोद बिहारी महतो
(B) शिबू सोरेन
(C) जस्टिन रिचर्ड
(D) ठेवले उराँव
12. हुल झारखण्ड पार्टी का कार्य क्षेत्र झारखण्ड का कौनसा क्षेत्र था?
(A) उत्तरी छोटा नागपुर
(B) दक्षिणी छोटा नागपुर
(C) पलामू
(D) संथाल परगना
13. हुल झारखण्ड पार्टी का विभाजन कब हुआ?
(A) 1969 में
(B) 1970 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में
14. बिहार प्रोग्रेसिव हुल झारखण्ड पार्टी का गठन किसने किया?
(A) शिबू मुर्मू
(B) जस्टिन रिचर्ड
(C) शिबू सोरेन
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
15. सोनत संथाल समाज की स्थापना किसने की ?
(A) शिबू मुर्मू
(B) जस्टिन रिचर्ड
(C) शिबू सोरेन
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
16. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ट यूनियन (आजसू ) का गठन कब हुआ ?
(A) 22 जून, 1984
(B) 22 जून, 1985
(C) 22 जून, 1986
(D) 22 जून, 1987
17. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ड यूनियन (आजसू) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सूर्य सिंह बेसरा
(B) प्रभाकर तिर्की
(C) सुदेश महतो
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ट यूनियन का गठन किस स्थान पर हुआ था ?
(A) धनबाद
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
19. झारखण्ड समन्वय समिति का गठन कब हुआ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
20. झारखण्ड समन्वय समिति के प्रथम संयोजक कौन थे ?
(A) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(B) शिबू सोरेन
(C) वी. पी. केसरी
(D) सूरज मण्डल
21. झारखण्ड समन्वय समिति का गठन कहाँ हुआ था ?
(A) गिरिडीह में
(B) रामगढ़ में
(C) राँची में
(D) हजारीबाग में
22. भारत सरकार द्वारा झारखण्ड समस्या के समाधान हेतु 1987 में गठित ‘कमेटी ऑन झारखण्ड मैटरस्’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) वी. पी. केसरी
(B) डॉ. रामदयाल मुण्डा लाली
(C) शिबू सोरेन
(D) वी. एस.
23. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(A) 9 अगस्त, 1995
(B) 9 जून, 1996
(C) 19 जून, 1995
(D) 19 जून, 1996
24. झारखण्ड में किस मुख्यमंत्री को उपचुनाव सामना करना पड़ा था ?
(A) बाबूलाल मरांडी
(B) शिबू सोरेन
(C) मधु कौड़ा
(D) अर्जुन मुंडा पराजय का
25. 2011 में झारखण्ड की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 24.0 प्रतिशत
(B) 25.5 प्रतिशत
(C) 28.4 प्रतिशत
(D) 31-2 प्रतिशत
26. 2011 की जनगणनानुसार झारखण्ड में कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 22.8 प्रतिशत
(B) 26-2 प्रतिशत
(C) 28.4 प्रतिशत
(D) 31.2 प्रतिशत
27. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल आबादी कितनी है ?
(A) 27,843,911
(B) 3,29,88,134
(C) 26,834,119
(D) 29,690,248
28. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल आबादी भारत की कुल आबादी का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.45
(B) 2.72
(C) 2.52
(D) 2.65
29. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से देश में झारखण्ड का क्या स्थान है ?
(A) 12वाँ
(B) 13वाँ
(C) 16वाँ
(D) 18वाँ
30. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के दृष्टिकोण से देश में झारखण्ड का क्या स्थान है ?
(A) 11वाँ
(B) 12वाँ
(C) 13वाँ
(D) 14वाँ
31. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का लिंगानुपात क्या था ?
(A) 922
(B) 949
(C) 932
(D) 951
32. 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात के दृष्टिकोण से सबसे बेहतर स्थिति वाला राज्य कौन है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
33. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) हजारीबाग
(D) गिरिडीह
34. 2011 की जनगणना में झारखण्ड के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) राँची
(B) गुमला
(C) दुमका
(D) पलामू
35. प्रतिशतता के दृष्टिकोण से सर्वाधिक जनजातीय आबादी वाला जिला है ?
(A) पलामू
(B) दुमका
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) खूँटी
36. झारखण्ड में सर्वाधिक आबादी किस जनजाति की है ?
(A) संथाल
(B) उराँव
(C) मुण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
37. अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी का गठन कब हुआ ?
(A) 19 मई, 1968
(B) 14 अप्रैल, 1967
(C) 28 दिसम्बर, 1968
(D) 14 अप्रैल, 1968
Part - 2
01. झारखण्ड में मैंगनीज का मुख्य अयस्क क्या है ?
(A) साइलो मैलिन ब्रोमाइट
(B) बॉक्साइड
(C) एन्थ्रेसाइड
(D) हैमेटाइट
02. मैंगनीज उत्पादन में सर्वोच्च स्थान किस राज्य को प्राप्त है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) झारखण्ड
03. सर्वाधिक ताँबा भण्डार किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
04. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन किस क्रम के शैल समूह से होता है?
(A) आर्कियन क्रम
(B) कडप्पा क्रम
(C) धारवार क्रम
(D) पुराण क्रम
05. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन का मुख्य जिला कौनसा है ?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) राँची
(D) हजारीबाग
06. क्रोमियम का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिमी सिंहभूम
07. टंग्स्टन का मुख्य खनिज क्या है ?
(A) बुलफ्राम
(B) साइलो मैलिन
(C) ब्रोमाइट
(D) हैमेटाइट
08. स्वर्ण रेखा परियोजना का जल विद्युत् संयन्त्र किस स्थल पर है ?
(A) सिकदिरी
(B) हिदेंगिरी
(C) गोला
(D) रामगढ़
09. पलामू प्रमण्डल में किस नये जिले का गठन किया गया है ?
(A) रंका
(B) विश्रामपुर
(C) जामताड़ा
(D) लातेहार
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनें –
सूची-I ( व्यक्ति)
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) डॉ. महुआ माँझी
(c) आर. भानुमती
(d) आदित्य स्वरूप
सूची-II ( नियुक्ति )
1.राज्यपाल, झारखण्ड
2. अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
3. झारखण्ड उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश
4. झारखण्ड के मुख्य सूचना आयुक्त
11. राँची उच्च न्यायालय है
(A) देश का 20वाँ उच्च न्यायालय
(B) देश का 21वाँ उच्च न्यायालय
(C) देश का 18वाँ उच्च न्यायालय
(D) देश का 19वाँ उच्च न्यायालय
12. फणीमुकुट राय कि वंश से सम्बन्धित थे ?
(A) नागवंश
(B) रघुवंश
(C) सूर्य वंश
(D) हर्यक वंश
13. मुगलकाल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) खुंटकुट्टी
(B) डागरा
(C) खुखरा
(D) पाइका
14. झारखण्ड को किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम अपना करदाता प्रदेश बनाया ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
15. मुगल शासक अकबर ने कब झारखण्ड को अपना करदाता प्रदेश बनाया ?
(A) 1583 में
(B) 1584 में
(C) 1585 में
(D) 1586 में
16. जहाँगीर के समय खुखरा (झारखण्ड) प्रदेश का राज्यपाल कौन था ?
(A) इब्राहिम खान फतेह
(B) शयास्ता खाँ
(C) शरबुलन्द खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
17. स्वर्ण रेखा विद्युत् परियोजना किस जलप्रपात पर आधारित है ?
(A) दसम
(B) हुंडरू
(C) रजरप्पा
(D) जोन्हा
18. झारखण्ड के राजा दुर्जन शाल को गिरफ्तार कर कहाँ रखा गया था ?
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) ग्वालियर में
(D) पंजाब में
19. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखण्ड स्वतन्त्र हो गया ?
(A) औरंगजेब
(B) फर्रुखसियर
(C) बहादुर शाह जफर प्रथम
(D) जहाँगीर
20. औरंगजेब की मृत्यु के बाद स्वतन्त्र हुए खुखरा प्रदेश को किस गवर्नर ने पुनः मुगल शासन का अधीनस्थ किया ?
(A) अब्दुल्ला
(B) शर बुलन्द खाँ
(C) दुर्जनशाल
(D) मुन्दरा मुण्डा
21. शोर बुलन्द खाँ ने खुखरा प्रदेश को कब अधीनस्थ किया ?
(A) 1720 में
(B) 1722 में
(C) 1724 में
(D) 1726 में
22. 1939 ई. में गठित आदिवासी महासभा के गठन में निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन शामिल नहीं था ?
(A) छोटा नागपुर उन्नति समाज
(B) किसान सभा
(C) छोटा नागपुर कैथोलिक सभा
(D) झारखण्ड पार्टी
23. आदिवासी नामक पत्रिका का प्रकाशन निम्नलिखित में से किस भाषा में नहीं होता था ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) नागपुरी
(D) मुण्डारी
24. आदिवासी महासभा के द्वितीय अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) जयपाल सिंह मुण्डा
(D) शिबू सोरेन
25. झारखण्ड आन्दोलन में गैर आदिवासियों को शामिल करने हेतु जस्टिन रिचर्ड ने किस पार्टी का गठन किया ?
(A) झारखण्ड पार्टी
(B) झारखण्ड हुल पार्टी
(C) नन ट्राइबल एसोसिएशन
(D) यूनाइटेड झारखण्ड ब्लॉक
Part - 3
01. तिलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) राँची
(B) हजारीबाग
(C) दुमका
(D) पलामू
02. पठारी विकास परियोजना को कौन सम्प्रेषित करता है ?
(A) विश्व बैंक
(B) राज्य सरकार
(C) केन्द्र सरकार
(D) ये तीनों
03. रत्न गर्भा किसे कहते हैं ?
(A) बिहार को
(B) उत्तर प्रदेश को
(C) केरल को
(D) झारखण्ड को
04. भारत में खनिज उत्पादन में झारखण्ड का कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
05. भारत में सबसे ज्यादा कोयले का भंडार वाला राज्य कौनसा है ?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदे
06. भारत में कोयले के भंडार के मामले में द्वितीय स्थान किस राज्य का है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
07. भारत में कोयले के भंडार के मामले में प्रथम स्थान किस राज्य का है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) बिहार
08. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
09. 1 अप्रैल, 2015 तक भारत के कुल कोयले भण्डार का कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 27.37
(B) 24.81
(C) 16.09
(D) 11.14
10. भारत के कुल अभ्रक उत्पादन का कितने प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 50%
(B) 52%
(C) 46%
(D) 56%
11. भारत के कुल ताँबा उत्पादन का कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 26%
(B) 27%
(C) 28%
(D) 29%
12. भारत के कुल कायोनाइट उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 40%
(B) 30%
(C) 60%
(D) 48%
13. मूल्य की दृष्टि से वर्ष 2014-15 में भारत के कुल खनिज उत्पादन (मूल्य रूप में) का कितना प्रतिशत झारखण्ड द्वारा उत्पादित होता है ?
(A) 12-3%
(B) 20.8%
(C) 15.8%
(D) 36.5%
14. झारखण्ड में लौह अयस्क किस प्रकार की चट्टानों में मिलती है ?
(A) आर्कियन
(B) धारवार
(C) कडप्पा
(D) गोण्डवाना
15. मध्य झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) मैंगनीज
16. उत्तर झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) अभ्रक
(D) ताँबा
17. धात्विक चट्टानें किस क्रम की चट्टानों में मिलती हैं ?
(A) धारवार
(B) कडप्पा
(C) आर्कियन
(D) गोण्डवाना
18. कोयला खनिज किस क्रम की चट्टानों में मिलती हैं ?
(A) धारवार
(B) कडप्पा
(C) गोण्डवाना
(D) आर्कियन
19. झारखण्ड में अधिकांश लोहा किस लौह अयस्क से मिलता है ?
(A) ब्रोमाइट
(B) हैमेटाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिडेराइट
20. वरमजादा समूह क्या है ?
(A) लोहा अयस्क क्षेत्र
(B) ताम्र अयस्क क्षेत्र
(C) सोना अयस्क क्षेत्र
(D) अभ्रक अयस्क क्षेत्र
21. वरमजादा समूह कहाँ है ?
(A) सिंहभूम में
(B) राँची में
(C) कोडरमा में
(D) पलामू में
22. लौह अयस्क का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है?
(A) पलामू
(B) हजारीबाग
(C) सिंहभूम
(D) दुमका
23. कोल्हन श्रेणी में किस अयस्क की प्रधानता है ?
(A) मैग्नेटाइट अयस्क
(B) हैमेटाइट अयस्क
(C) सिडेराइट अयस्क
(D) ब्रोमाइड अयस्क
24. लोहा का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(A) मध्य प्रदेश, झारखण्ड
(B) उत्तराखण्ड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
25. लौह अयस्क की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Part - 4
01. झारखण्ड की लगभग कितने प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है ?
(A) 80%
(B) 74%
(C) 93%
(D) 85%
02. दोन क्या है ?
(A) उच्च भूमि की मिट्टी
(B) निम्न भूमि की मिट्टी
(C) गहरा तालाब
(D) वन
03. खिनसी किसे कहते हैं ?
(A) निम्न भूमि की मिट्टी
(B) उच्च भूमि की मिट्टी
(C) गहरा तालाब
(D) वन
04. पकुआ क्या है ?
(A) गहरा तालाब
(B) निम्न भूमि की मिट्टी
(C) उच्च भूमि की मिट्टी
(D) वन
05. नगरा क्या है ?
(A) निम्न भूमि की मिट्टी
(B) वन
(C) उच्च भूमि की मिट्टी
(D) जनजातियों का एक नृत्य
06. झारखण्ड की मुख्य मृदा कौनसी है ?
(A) काली मिट्टी
(B) पीली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
07. पलामू में किस प्रकार की मिट्टी ज्यादा पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) पीली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
08. झारखण्ड में काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
(A) राजमहल ट्रैप
(B) पलामू
(C) हजारीबाग
(D) छोटा नागपुर पाटे प्रदेश
09. काली मिट्टी कैसे शैलों से बनती है ?
(A) बैसाल्ट
(B) अवसादी
(C) आरकीयन
(D) कडप्पा
10. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट- 2015 के अनुसार झारखण्ड में कितने वन क्षेत्र के क्षेत्रफल की बढ़ोतरी हुई है ?
(A) 246 वर्ग किमी
(B) 340 वर्ग किमी
(C) 496 वर्ग किमी
(D) 816 वर्ग किमी
11. वर्ष 2016-17 के अंत तक झारखण्ड में रेल लाइनों की कुल लम्बाई कितनी थी ?
(A) 3224 किमी
(B) 4184 किमी
(C) 2102 किमी
(D) 2,455 किमी
12. झारखण्ड सरकार ने सितम्बर 2015 में पर्यटन का ब्रैण्ड एम्बेसडर किसे बनाया है ?
(A) महेन्द्र सिंह धोनी
(B) जैकी श्राफ
(C) सानिया मिर्जा
(D) सायना नेहवाल
13. झारखण्ड की 80 प्रतिशत जनता को सस्ती दर पर अनाज उपलब्धि को सुनिश्चित करने हेतु किस तिथि को ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ लागू किया गया है ?
(A) 25 अगस्त, 2015
(B) 25 सितम्बर, 2015
(C) 25 अक्टूबर, 2015
(D) 25 नवम्बर, 2015
14. झारखण्ड का कौनसा गाँव जल संरक्षण के लिहाज से देश का आदर्श गाँव बना है, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्कॉच स्मार्ट गवर्नेन्स पुरस्कार 2015 के लिए चयनित किया ?
(A) सुनुआबेड़ा गाँव (अनगड़ा प्रखण्ड,राँची)
(B) खूँटी
(C) साहेबगंज
(D) पाकुड़
15. झारखण्ड के किस जिले में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित होगी ?
(A) जमशेदपुर
(B) हजारीबाग
(C) गोड्डा
(D) दुमका
16. झारखण्ड में किस वृक्ष की बहुलता है ?
(A) साल (सखुआ)
(B) महुआ
(C) आम
(D) शीशम
17. झारखण्ड सरकार ने पत्ता प्लेट को बढ़ावा देने और राज्य में पत्ता प्लेट निर्माण में लगे गरीब, आदिवासियों को रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से राज्य में थर्मोकॉल की प्लेटों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है
(A) 16 मार्च, 2015 से
(B) 18 अप्रैल, 2015 से
(C) 16 मई, 2015 से
(D) 19 जून, 2015 से
18. वर्ष 2015-16 में झारखण्ड की कुल भूमि का कितना प्रतिशत शुद्ध कृषि योग्य क्षेत्र है ?
(A) 21-8%
(B) 26.6%
(C) 47.67%
(D) 30.9%
19. सर्वाधिक बंजर भूमि झारखण्ड के किन जिलों में है ?
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) पलामू
(D) चतरा
20. झारखण्ड की मुख्य फसल क्या है ?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) चना
(D) मक्का
21. झारखण्ड की मुख्य फसल शुद्ध कृषि क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत पर उगायी जाती है ?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 70%
22. झारखण्ड में धान की कुल कितने प्रतिशत फसल उगायी जाती है ?
(A) 4%
(B) 3%
(C) 2%
(D) 5%
23. अरहर एवं चना का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) पलामू
(B) राँची
(C) चतरा
(D) बोकारो
24. अरहर का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) चतरा
(C) पलामू
(C) दुमका
(D) हजारीबाग
25. दलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) दुमका
(B) राँची
(C) पलामू
(D) हजारीबाग
Part - 5
01. झारखण्ड की सबसे बड़ी नदी कौनसी है ?
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) गंडक
(D) बराकर
02. दामोदर नदी की झारखण्ड में क्या लम्बाई है ?
(A) 250 मीटर
(B) 270 मीटर
(C) 290 मीटर
(D) 310 मीटर
03. सोन नदी कहाँ से निकलती है ?
(A) हिमालय से
(B) पलामू से
(C) गढ़वा से
(D) अमरकंटक से
04. सोन नदी झारखण्ड में कहाँ प्रवेश करती है ?
(A) गढ़वा के पास
(B) डाल्टेनगंज के पास
(C) हजारीबाग के पास
(D) दुमका के पास
05. दामोदर नदी कहाँ से निकलती है ?
(A) पलामू की दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी से
(B) गढ़वा से
(C) पारसनाथ से
(D) जपला से
06. स्वर्ण रेखा नदी कहाँ से निकलती है ?
(A) पिस्का नगड़ी से
(B) पारसनाथ से
(C) पलामू से
(D) दलमा से
07. पुनपुन का उद्गम क्षेत्र कहाँ है ?
(A) हजारीबाग से
(B) पारसनाथ से
(C) चोरहा पहाड़ी से
(D) पलामू से
08. झारखण्ड का लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है ?
(A) 11%
(B) 13%
(C) 22%
(D) 20%
09. झारखण्ड सिंचाई का मुख्य साधन क्या है ?
(A) कुआँ
(B) तालाब
(C) नहर / नलकूप
(D) अन्य
10. कनाडा बाँध की नहर किस नदी पर है ?
(A) मयूराक्षी नदी पर
(B) स्वर्ण रेखा नदी पर
(C) दामोदर नदी पर
(D) बराकर नदी पर
11. दामोदर घाटी परियोजना कैसी परियोजना है ?
(A) सिंचाई
(B) जलविद्युत्
(C) बहुउद्देशीय
(D) बाढ़ नियन्त्रण
12. दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ?
(A) बिहार, पश्चिम बंगाल
(B) पश्चिम बंगाल, झारखण्ड
(C) झारखण्ड, छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल
13. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बाँध हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
14. दामोदर घाटी परियोजना के अतिरिक्त एक अन्य परियोजना कौनसी है ?
(A) व्यास
(B) स्वर्ण रेखा
(C) भाखरा नांगल
(D) सोन
15. दामोदर घाटी परियोजना के अन्तर्गत कुल कितने बाँध बनाने थे ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
16. स्वर्ण रेखा परियोजना कितने राज्यों की परियोजना है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
17. स्वर्ण रेखा परियोजना क्या है ?
(A) बहुउद्देशीय नदी परियोजना
(B) जलविद्युत्
(C) सिंचाई
(D) बाढ़ नियन्त्रण
18. हुंडरू जलविद्युत् गृह किस योजना के अन्तर्गत आती है ?
(A) स्वर्ण रेखा
(B) दामोदर
(C) सोन
(D) कौनार
19. झारखण्ड में कुल कितने नदी बेसिन / उपनदी बेसिन हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 16
(D) 10
20. नॉर्थ कार्नपुरा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन किस नदी पर स्थापित किया जाएगा ?
(A) सोन
(B) दामोदर
(C) पुनपुन
(D) भैरव
21. झारखण्ड की सबसे प्रदूषित नदी कौनसी है
(A) सोन
(B) उत्तरी कोयल
(C) दामोदर
(D) दक्षिण कोयल
22. सर्वाधिक प्रदूषित शहर कौन है ?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
23. डिमना डैम किस नदी पर है ?
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) कोयल
(D) स्वर्ण रेखा
24. जमशेदपुर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) सोन
(B) कोयल
(C) स्वर्ण रेखा, खरकई
(D) दामोदर
25. चांडिल डैम किस नदी पर है ?
(A) सोन
(B) कोयल
(C) दामोदर
(D) स्वर्ण रेखा, खरकई
Part - 6
01. पारसनाथ शिखर की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है ?
(A) 1360 मीटर
(B) 1350 मीटर
(C) 1375 मीटर
(D) 1380 मीटर
02. राजमहल ट्रैप झारखण्ड के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी भाग
(C) दक्षिणी पूर्वी भाग में
(D) उत्तर-पूर्वी भाग में
03. पाट क्षेत्र कहाँ मिलता है ?
(A) राँची के पठार में
(B) हजारीबाग के पठार में
(C) कोडरमा के पठार में
(D) इनमें से कोई नहीं
04. राँची पठार का सर्वोच्च स्थल क्या है ?
(A) राँची का बुटी पोटी
(B) छोटा नागपुर का पूर्वी हिस्सा
(C) गुमला का पाट
(D) नेतरहाट पाट
05. राँची – पठार की औसत ऊँचाई कितनी है ?
(A) 655 मीटर
(B) 755 मीटर
(C) 600 मीटर
(D) 700 मीटर
06. पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा है ?
(A) गिरिडीह पठार
(B) कोडरमा पठार
(C) राँची का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
07. राजमहल ट्रैप की औसत ऊँचाई कितनी है ?
(A) 400 मीटर
(B) 355 मीटर
(C) 300 मीटर
(D) 455 मीटर
08. राजमहल ट्रैप कैसी चट्टानों से निर्मित है ?
(A) बेसाल्ट
(B) धारवार
(C) कडप्पा
(D) आर्कियन
09. छोटा नागपुर पठार की चट्टानें कैसी हैं ?
(A) बेसाल्ट
(B) क्रिस्टलीय एवं कालान्तरित
(C) आर्कियन
(D) कडप्पा
10. छोटा नागपुर पठार किसका भाग है ?
(A) प्रायद्वीपीय पठार का
(B) हिमालय की तराई का
(C) गंगा के मैदान का
(D) एक स्वतन्त्र भाग
11. झारखण्ड का सबसे नूतन भौतिक संरचना कौन है ?
(A) राजमहल ट्रैप
(B) दामोदर घाटी
(C) पाट प्रदेश
(D) सोन घाटी
12. राजमहल ट्रैप का सृजन कब हुआ ?
(A) जूरैसिक काल
(B) प्लायोसीन युग
(C) मध्यजीव युग
(D) इयोसीन युग
13. झारखण्ड में सर्वाधिक किस प्रकार का शैल पाया जाता है ?
(A) बेसाल्ट शैल समूह
(B) कडप्पा शैल समूह
(C) आर्कियन शैल समूह
(D) धारवार शैल समूह
14. लौह अयस्क क्रम किस प्रकार के शैल में मिलता है ?
(A) कडप्पा शैल
(B) धारवार शैल
(C) अवसादी शैल
(D) आर्कियन शैल
15. छोटा नागपुर का वर्तमान धरातल का किससे निर्माण हुआ ?
(A) ग्रेनाइट एवं नीस
(B) क्वार्ट्ज
(C) शिष्ट
(D) बेसाल्ट
16. झारखण्ड के अधिकांश खनिज पदार्थ किस प्रकार के शैल में मिलते हैं ?
(A) आर्कियन शैल
(B) धारवार शैल
(C) बेसाल्ट शैल
(D) कडप्पा शैल
17. झारखण्ड में कोयला क्रम किस काल के हैं ?
(A) पुराणकालीन
(B) आर्कियन
(C) मध्यजीवकालीन
(D) गोण्डवानाकालीन
18. झारखण्ड की जलवायु कैसी है ?
(A) उष्णार्द्र
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण
(D) शीत
19. झारखण्ड में मानसून का प्रवेश प्रायः कब होता है ?
(A) 10 जून
(B) 15 जून
(C) 1 जून
(D) 15 मई
20. झारखण्ड का सर्वाधिक ठण्डा स्थल कहाँ है ?
(A) पारसनाथ में
(B) हजारीबाग में
(C) नेतरहाट में
(D) जमशेदपुर में
21. झारखण्ड की औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है ?
(A) 100 से 120 सेमी
(B) 120 से 180 सेमी
(C) 200 सेमी से ऊपर
(D) 120 से 160 सेमी
22. झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
(A) उत्तरी-पूर्वी मानसून से
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(C) नारवेस्टर से
(D) इनमें से कोई नहीं
23. झारखण्ड में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है ?
(A) राँची में
(B) हजारीबाग में
(C) नेतरहाट में
(D) पलामू में
24. झारखण्ड सर्वाधिक गर्मी कहाँ होती है ?
(A) राँची में
(B) जमशेदपुर में
(C) पारसनाथ में
(D) पलामू में
25. बिहार एवं झारखण्ड को विभाजित करने वाली कौनसी नदी है ?
(A) गंगा, सोन
(B) दामोदर
(C) गंडक
(D) कोसी
Part - 7
01. झारखण्ड का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 79,147 वर्ग किमी
(B) 78,714 वर्ग किमी
(C) 79.714 वर्ग किमी
(D) 79,417 वर्ग किमी
02. झारखण्ड का क्षेत्रफल अविभाजित बिहार का कितना प्रतिशत है ?
(A) 45%
(B) 40%
(C) 42%
(D) 43%
03. झारखण्ड राज्य का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(A) 21°58’10” उत्तर से 25°18′ उत्तरी अक्षांश तक
(B) 27° 53′ उत्तर से 29° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
(C) 19° 58′ उत्तर से 23° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
(D) 23° 53′ उत्तर से 25° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
04. झारखण्ड राज्य का देशान्तरीय विस्तार कितना है ?
(A) 82° 5′ पूरब से 87° 57′ पूरब तक
(B) 83° 5′ पूरब से 87° 67/ पूरब तक
(C) 83° 22′ पूरब 87° 57′ पूरब तक
(D) 82° 5′ पूरब से 86°57′ पूरब तक
05. झारखण्ड राज्य का पूरब से पश्चिम विस्तार कितना है ?
(A) 470 किमी
(B) 527 किमी
(C) 463 किमी
(D) 612 किमी
06. झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना है ?
(A) 311 किमी
(B) 380 किमी
(C) 309 किमी
(D) 308 किमी
07. झारखण्ड राज्य की आकृति कैसी है ?
(A) त्रिभुजाकार
(B) चतुर्भुजाकार
(C) गोलाकार
(D) आकृतिहीन
08. झारखण्ड का कौन जिला गंगा को स्पर्श करता है ?
(A) साहेबगंज
(B) दुमका
(C) पलामू
(D) गोड्डा
09. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.5%
(B) 3.42%
(C) 2.42%
(D) 2-2%
10. झारखण्ड भारत के कुल कितने राज्यों को स्पर्श करता है ?
(A) 4 राज्य
(B) 5 राज्य
(C) 6 राज्य
(D) 7 राज्य
11. कर्क रेखा झारखण्ड में किस मुख्य स्थान से होकर गुजरती है ?
(A) राँची
(B) रामगढ़
(C) हजारीबाग
(D) पलामू
12. झारखण्ड का कौनसा जिला ओडिशा को स्पर्श करता है ?
(A) लोहरदगा
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) धनबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
13. झारखण्ड का कौनसा जिला पश्चिमी बंगाल को स्पर्श करता
(A) देवघर
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) गुमला
(D) धनबाद
14. झारखण्ड का कौनसा जिला छत्तीसगढ़ को स्पर्श करता है ?
(A) गढ़वा
(B) लोहरदगा
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) पलामू
15. झारखण्ड का कौनसा जिला उत्तर प्रदेश को स्पर्श करता है ?
(A) चतरा
(B) गढ़वा
(C) गुमला
(D) इनमें से कोई नहीं
16. पलामू बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है?
(A) रोहतास
(B) गया
(C) भभुआ
(D) इनमें से कोई नहीं
17. कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है ?
(A) गया
(B) नवादा
(C) जहानाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
18. साहेबगंज बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है ?
(A) कटिहार
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं
19. झारखण्ड में कुल कितने प्रमण्डल हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
20. झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 17
(B) 24
(C) 19
(D) 20
21. झारखण्ड में कुल कितने अनुमण्डल हैं ?
(A) 23
(B) 24
(C) 43
(D) 26
22. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं ?
(A) 260
(B) 141
(C) 142
(D) 143
23. दामोदर घाटी कैसी घाटी है ?
(A) हॉर्स्ट
(B) ब्लॉक
(C) गार्ज
(D) भ्रंश
24. खनिजों का Store house किसे कहते हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) दामोदर घाटी
(C) ओडिशा
(D) बेल्लारी
25. झारखण्ड का सर्वोच्च शिखर कहाँ है ?
(A) पारसनाथ में
(B) राँची में
(C) हजारीबाग में
(D) सिंहभूम में
Part - 8
01. खुखरा मुगलों के अधीन स्थल क्षेत्र सर्वप्रथम कब बना ?
(A) 1580 ई. में
(B) 1582 ई. में
(C) 1583 ई. में
(D) 1585 ई. में
02. जहाँगीर काल में खुखरा का राजा कौन था ?
(A) राजा दुर्जन साल
(B) राजा अर्जुन सिंह
(C) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(D) इनमें से कोई नहीं
03. दुर्जन शाल को किसने गिरफ्तार किया ?
(A) सायस्ता खाँ
(B) जहाँगीर
(C) इब्राहीम खान फतेह
(D) अब्दुल खाँ लाहौरी
04. आर्यों का बड़ी तादात में झारखण्ड में प्रवेश कब हुआ ?
(A) 16वीं सदी
(B) 17वीं सदी
(C) 18वीं सदी
(D) 15वीं सदी
05. आंर्यों ने किसके राज्य में झारखण्ड में प्रवेश किया ?
(A) राजा छत्रसाल
(B) राजा दुर्गम
(C) राजा फणीश्वर नाथ
(D) राजा दुर्जन शाह
06. छोटा नागपुर उन्नति समाज की स्थापना कब हुई?
(A) 1913 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1915 ई. में
(D) 1916 ई. में
07. छोटा नागपुर में पृथक् राज्य की सर्वप्रथम शुरूआत किसने की?
(A) छोटा नागपुर उन्नति समाज द्वारा
(B) किसान सभा द्वारा
(C) जयपाल सिंह द्वारा
(D) जी. एल उराँव द्वारा
08. किसान सभा का गठन किसके द्वारा किया गया ?
(A) देवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) जयपाल सिंह मुण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं.
09. किसान सभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1928 ई. में
(B) 1927 ई. में
(C) 1929 ई. में
(D) 1930 ई. में
10. साइमन कमीशन के समक्ष पृथक् प्रशासी इकाई का प्रस्ताव किसने रखा ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जयपाल सिंह मुण्डा
(C) जी. एल. उराँव एवं विशप वौन ह्यूक
(D) राम नारायण सिंह एवं सरस्वती देवी
11. आदिवासी महासभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1937 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1939 ई. में
(D) 1940 ई. में
12. आदिवासियों के मुख्य नेता कौन थे ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) विशप वॉन ह्यूक
(D) जयपाल सिंह
13. वृहत्तर झारखण्ड की माँग सर्वप्रथम किसने की ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जयपाल सिंह
(C) जी. एल.
(D) दिशुम गुरु
14. वृहत्तर झारखण्ड की माँग सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1939 ई. में
(D) 1941 ई. में
15. बिरसा मुण्डा का अवतार किसे मानते हैं ?
(A) जयपाल सिंह
(B) दिशुम गुरु
(C) ठेवले उराँव
(D) इनमें से कोई नहीं
16. मरड़-गोमके किसे कहते हैं ?
(A) शिबु सोरेन
(B) जयपाल सिंह
(C) ठेवले उराँव
(D) बिरसा मुण्डा
17. राजा मेदिनी राय कहाँ के थे ?
(A) चतरा
(B) हजारीबाग
(C) पलामू
(D) रामगढ़
18. झारखण्ड का गठन कब हुआ ?
(A) 15 नवम्बर, 2000
(B) 14 नवम्बर, 2000
(C) 7 नवम्बर, 2000
(D) 1 नवम्बर, 2000
19. झारखण्ड भारत का कितने नम्बर का राज्य है ?
(A) 25वाँ
(C) 27वाँ
(B) 26वाँ
(D) 28वाँ
20. झारखण्ड भारत के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) पूर्वी
(C) उत्तरी
(D) मध्य
21. जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) 12वाँ
(B) 14वाँ
(C) 13वाँ
(D) 15वाँ
22. भारत का रूर प्रदेश किसे कहते हैं ?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
23. भारत के कुल खनिज उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत झारखण्ड से प्राप्त होता है?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 7%
(D) 10%
24. लौह खनिज के उत्पादन में भारत के किस राज्य का प्रथम स्थान है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
25. बिहार के कुल कितने विभाजन हुए ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Part - 9
01. झारखण्ड के कहाँ के सैनिक ने विद्रोह किया ?
(A) हजारीबाग
(B) रामगढ़
(C) डोरंडा एवं राँची
(D) पलामू
02. मुक्तिवाहिनी दस्ता का संस्थापक कौन था ?
(A) कुँवर सिंह
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) शेख भिखारी
03. झारखण्ड में सर्वप्रथम विद्रोह कहाँ हुआ था ?
(A) पलामू में
(B) राँची में
(C) रामगढ़ में
(D) हजारीबाग में
04. डोरडा सैनिक का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जमादार माधव सिंह, सूबेदार नादिर अली खाँ
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) शेख भिखारी
05. जमादार माधव सिंह का साथ किसने दिया ?
(A) शेख भिखारी
(B) विश्वनाथ शाहदेव
(C) सूबेदार नादिर अली खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
06. विद्रोही सैनिक एवं विद्रोह सैनिक का मुख्य युद्ध क्षेत्र कहाँ था ?
(A) चतरा
(B) चुटुपाली घाटी (ओरमांझी)
(C) हजारीबाग
(D) पलामू
07. चुटुपाली घाटी के विद्रोह का नायक कौन था ?
(A) माधव सिंह
(B) विश्वनाथ शाहदेव
(C) नादिर अली खाँ
(D) शेख भिखारी
08. झारखण्ड में 1857 के विद्रोह का मुख्य प्रेरक कौन था ?
(A) शेख भिखारी
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) नादिर अली खाँ
09. चतरा युद्ध कब आ?
(A) 20 अक्टूबर, 1857
(B) 22 अक्टूबर, 1857
(C) 22 अक्टूबर, 1857
(D) 12 अक्टूबर, 1857
10. चतरा युद्ध का सेनापति कौन था ?
(A) जयमंगल पाण्डे
(B) माधव सिंह
(C) नादिर अली खाँ
(D) विश्वनाथ शाहदेव
11. चतरा युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था ?
(A) कैप्टन हैवलॉक
(B) जनरल हैविट
(C) मेजर हिंलिश
(D) मेजर टेलर
12. 1857 के किस नायक पर ईनाम था ?
(A) पदमा के राजा
(B) शेख भिखारी
(C) माधव सिंह
(D) पोडाहार के राजा अर्जुन सिंह
13. सिंहभूम में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) अर्जुन सिंह
(B) माधव सिंह
(C) नादिर अली खाँ
(D) विश्वनाथ शाहदेव
14. पलामू में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) माधव सिंह
(B) सूबेदार नादिर अली खाँ
(C) नीलाम्बर-पीताम्बर
(D) सिन्दराय – विन्दराय
15. झारखण्ड की किन जनजातियों ने राष्ट्रीय आन्दोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ?
(A) संथाल
(B) हो
(C) बिरहोर
(D) उराँव
16. ताना भगत सर्वप्रथम राष्ट्रीय आन्दोलन से कब जुड़े ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(B) वंग विभाजन से
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(D) असहयोग आन्दोलन से
17. देवमेनिया भगत नामक महिला किस आन्दोलन से जुड़ी थी ?
(A) मुण्डा
(B) ताना भगत
(C) हो
(D) संथाल
18. किस महिला ने राष्ट्रीय आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ?
(A) देवमेनिया
(B) मानकी
(C) देवयानी
(D) दुर्गा
19. छोटा नागपुर केसरी किसे कहते हैं?
(A) शेख भिखारी
(B) भोलानाथ सिंह
(C) राम नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
20. ताना भगत ने सर्वप्रथम कांग्रेस के किस सम्मेलन में भाग लिया ?
(A) बनारस
(B) गया
(C) अहमदाबाद
(D) रामगढ़
21. ताना भगत हिन्दू धर्म के किस पंथ में विश्वास रखते थे ?
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) शाक्त
(D) कबीर पंथ
22. झारखण्ड में कांग्रेस का सर्वप्रथम कांग्रेस का प्रथम सम्मेलन हुआ ?
(A) हजारीबाग
(B) पलामू
(C) राँची
(D) रामगढ़
23. रामगढ़ कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) पट्टाभि सीतारमैया
24. रामनारायण सिंह को छोटा नागपुर केसरी की उपाधि किसने दी थी ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
25. खुखरा किसका प्राचीन नाम था ?
(A) छोटा नागपुर
(B) झारखण्ड
(C) कोल्हन
(D) दामिन-ई-कोह
Part - 10
01. ब्रिटिश काल में कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट वर्तमान में किस जिले में है ?
(A) संथाल परगना
(B) हजारीबाग
(C) सिंहभूम
(D) पलामू
02. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1850 ई. में
(B) 1855 ई. में
(C) 1860 ई. में
(D) 1865 ई. में
03. संथाल विद्रोह का अन्य नाम क्या था ?
(A) हुल
(B) हो
(C) चेरों
(D) मुण्डा
04. संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ?
(A) सिद्धु-कान्हु
(B) सिन्दराय
(C) विन्दराय
(D) मानिक
05. संथाल परगना को पूर्व में क्या कहते थे ?
(A) कोल्हन
(B) दामिन-ई-कोह
(C) राजमहल
(D) स्टेट ऑफ संथाल परगना
06. गया मुण्डा कौन था ?
(A) बिरसा मुण्डा का सहयोगी
(B) सिद्धु-कान्हु का सहयोगी
(C) विन्दराय का सहयोगी
(D) ताना भगत आन्दोलनकारी
07. भगीरथ मांझी ने किस आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान किया ?
(A) चेरों
(B) राष्ट्रीय
(C) खेरवार आन्दोलन
(D) ताना भगत
08. खेरवार आन्दोलन कब हुआ?
(A) 1872 ई. में
(B) 1873 ई. में
(C) 1874 ई. में
(D) 1875 ई. में
09. तालडीहा पीठ क्या था ?
(A) शिक्षा का एक केन्द्र था
(B) आर्यसमाजियों का एक पीठ था
(C) वैष्णवों का एक मठ था
(D) भगीरथ मांझी द्वारा निर्मित एक पीठ जो आन्दोलन का केन्द्र था
10. खेरवार आन्दोलन कहाँ हुआ?
(A) पलामू में
(B) संथाल परगना में
(C) हजारीबाग में
(D) सिंहभूम में
11. बिरसा मुण्डा का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) उलीहातू (खूँटी) में
(B) रामगढ़ में
(C) पाण्डु (पलामू) में
(D) रंका ( गढ़वा) में
12. सरदार आन्दोलन कब हुआ ?
(A) 1850-55 में
(B) 1855-60 में
(C) 1860-75 में
(D) 1860-85 में
13. सरदार आन्दोलन किसके द्वारा हुआ ?
(A) उराँव
(B) हो
(C) बिरहोर
(D) मुण्डाओं द्वारा
14. बिरसा मुण्डा आन्दोलन का अन्य नाम क्या था ?
(A) हुला आन्दोलन
(B) चेरों आन्दोलन
(C) उलगुलान आन्दोलन
(D) हो आन्दोलन
15. बिरसा मुण्डा मृत्यु कहाँ की जेल में हुई ?
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) पलामू
(D) गया
16. बिरसा मुण्डा के आन्दोलन का केन्द्र कहाँ था ?
(A) खूँटी में
(B) पलामू में
(C) गुमला में
(D) राँची में
17. बिरसा मुण्डा को आम जनजातियाँ क्या कहती हैं ?
(A) धरती पुत्र
(B) धरती अवा एवं भगवान
(C) दिशुम गुरू
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बिरसा मुण्डा की मृत्यु कैसे हुई ?
(A) जेल में प्लेग से
(B) जेल में पीलिया से
(C) जेल में हैजे से
(D) जेल में टी. बी. से
19. जतरा उराँव कौन था ?
(A) मुण्डा आन्दोलन का नेता
(B) हो आन्दोलन का नेता
(C) हुल आन्दोलन का नेता
(D) ताना भगत आन्दोलन का नेता
20. 20वीं सदी के राष्ट्रीय आन्दोलन से कौनसा जनजातीय आन्दोलन ज्यादा जुड़ा था ?
(A) संथाल आन्दोलन
(B) ताना भगत आन्दोलन
(C) मुण्डा विद्रोह
(D) चेरों आन्दोलन
21. ताना भगत आन्दोलन मूलतः कैसा आन्दोलन था ?
(A) सामाजिक
(B) धार्मिक एवं राजनीतिक
(C) आर्थिक
(D) गैर-राष्ट्रीय
22. ताना भगत आन्दोलन किस राष्ट्रीय नेता से ज्यादा प्रभावित थे ?
(A) विनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) गांधीजी
(D) सरदार पटेल
23. जनजातीय आन्दोलन का मुख्य कारण क्या था ?
(A) हिन्दुओं का शोषण
(B) मांझी का शोषण
(C) दिकुओं का शोषण
(D) सैनिक विद्रोह
24. जनजातीय आन्दोलन का स्वरूप कैसा था ?
(A) आर्थिक
(B) सामाजिक
(C) धार्मिक
(D) स्थानीय प्रशासन में परिवर्तन का, किन्तु ब्रिटिश शासन का अन्त नहीं
25. भगनाडीही किसका जन्मस्थली था ?
(A) सिद्ध-कान्हु
(B) बिरसा
(C) सिन्दराय
(D) विन्दराय
Part - 11
1. झारखण्ड का प्रथम जनजातीय विद्रोह कौनसा था ?
(A) संथाल विद्रोह
(B) मुण्डा विद्रोह
(C) पहाड़िया विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
2. झारखण्ड में पहाड़िया विद्रोह कब से कब तक हुआ ?
(A) 1855-56
(B) 1770-79
(C) 1850-52
(D) 1772-80
3. पहाड़िया विद्रोह में कहाँ की रानी ने सहयोग दिया ?
(A) रामगढ़ की रानी
(B) पंचमा की रानी
(C) रंका की रानी
(D) महेशपुर की रानी
4. दामिन-ई-कोह की कब घोषणा हुई थी ?
(A) 1822 ई. में
(B) 1823 ई. में
(C) 1824 ई. में
(D) 1825 ई. में
5. दामिन-ई-कोह क्या है ?
(A) अंग्रेजों द्वारा दमन की एक प्रकिया
(B) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी सम्पत्ति के रूप में घोषणा
(C) एक ऐसी सम्पत्ति जो जमींदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक् रूप में प्रयुक्त किया जाता था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. जाबरा पहाड़िया कौन था ?
(A) तिलका माँझी
(B) सिद्धू
(C) कान्हु
(D) बिरसा मुण्डा
7. तिलका माँझी ने कब आन्दोलन शुरू किये थे?
(A) 1782 ई. में
(B) 1783 ई. में
(C) 1784 ई. में
(D) 1785 ई. में
8. तिलका माँझी ने कहाँ पर आक्रमण किये थे ?
(A) दुमका में
(B) सुल्तानगंज में
(C) भागलपुर में
(D) देवघर में
9. तिलका माँझी ने भागलपुर में कब आक्रमण किये थे ?
(A) 1783 ई. में
(B) 1785 ई. में
(C) 1789 ई. में
(D) 1784 ई. में
10. गुरिल्ला युद्ध कहाँ के जंगलों में संचालित हुआ था ?
(A) कोल्हन
(B) सुल्तानगंज
(C) दलमा
(D) दनिया-भलूआ
11. तिलका माँझी को कहाँ फाँसी दी गयी ?
(A) भागलपुर में
(B) दुमका में
(C) देवघर में
(D) सुल्तानगंज में
12. चेरों आन्दोलन किस क्षेत्र में हुआ ?
(A) हजारीबाग के जंगलों में
(B) सिंहभूम के जंगलों में
(C) पलामू के जंगलों में
(D) सारडा के जंगलों में
13. चेरों आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) भूलन सिंह ने
(B) भूखन सिंह ने
(C) गंगा सिंह ने
(D) गंगा नारायण सिंह ने
14. चेरों आन्दोलन कब हुआ ?
(A) 1780-1782
(B) 1790-92
(C) 1798-1800
(D) 1800-1802
15. चुआर विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1785 ई. में
(B) 1792 ई. में
(C) 1798 ई. में
(D) 1794 ई. में
16. झारखण्ड में चुआर विद्रोह कहाँ हुआ ?
(A) वीरभूम में
(B) झालभूम में
(C) मानभूम में
(D) सिंहभूम में
17. तमाड़ विद्रोह कब हुआ?
(A) 1780 ई. में
(B) 1781 ई. में
(C) 1783 ई. में
(D) 1782 ई. में
18. तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) ठाकुर रामनाथ सिंह
(B) ठाकुर भोलानाथ सिंह
(C) ठाकुर राम नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
19. रुद्धु देव एवं कोन्ता मुण्डा का सम्बन्ध किस विद्रोह (आन्दोलन) से है ?
(A) कोल विद्रोह (1820)
(B) संथाल विद्रोह (1855)
(C) मुण्डा विद्रोह (1899)
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सिन्दराय एवं विन्दराय का सम्बन्ध किस विद्रोह से है ?
(A) संथाल विद्रोह
(B) मुण्डा विद्रोह
(C) कोल विद्रोह (1831)
(D) चेरों विद्रोह
21. कोल विद्रोह में मुख्यतः कौनसी जनजाति थी ?
(A) मुण्डा
(B) संथाल
(C) बिरहोर
(D) हो
22. भूमिज विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1833-34 में
(B) 1843-44 में
(C) 1853-54 में
(D) 1863-64 में
23. भूमिज विद्रोह कहाँ हुआ ?
(A) पलामू में
(B) सिंहभूम, मानभूम में
(C) हजारीबाग में
(D) संथाल परगना में
24. भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) भोलानाथ सिंह
(B) राम नारायण सिंह
(C) गंगा नारायण सिंह
(D) सिन्दराय
25. कोल एवं भूमिज विद्रोह को किस अंग्रेज सेनानायक ने दमन किया ?
(A) हैवलॉक
(B)टेलर
(C) हैविट
(D) कैप्टन थॉमस विल्किंसन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here